बूंदी । 1स्ट राजस्थान न्यूज नेटवर्क। राजस्थान बूंदी से राकेश नामा। नव वर्ष मैं मकर सक्रांति के अवसर पर पुनीत कार्य के तहत तुलसी राम मीणा की प्रेरणा से भामाशाह डॉ राजेंद्र प्रसाद मीणा सहआचार्य राजकीय महाविद्यालय बूंदी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायथल , मजरा जिला बूंदी में जरूरतमंद 50 बच्चों को जर्सी वितरण किया गया ।इस अवसर पर ए डी ई ओ शंभू दयाल मेहरा एवं भामाशाह डॉ राजेंद्र प्रसाद मीणा का साफा पहनाकर संस्था प्रधान तुलसीराम मीणा द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर नशा मुक्ति मंच के सलाहकार द्वारा उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया, वेद प्रकाश गौतम द्वारा उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा जावरा की झोपड़ियां में भामाशाह एवं विद्यालय स्टाफ के सहयोग से 73 जर्सी का वितरण जरूरतमंद बच्चों को किया गया इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड्डा मगदू में 33 एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुल खेड़ी जिला बूंदी में 29 जर्सी का वितरण भामाशाह डॉक्टर हेमराज मीणा वरिष्ठ वैज्ञानिक आईसीएआर कोटा के द्वारा किया गया कड़ाके की सर्दी में जर्सी प्राप्त कर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खिल उठे ।
1st rajasthan Breaking news coverage on politics, current affairs, business, sports, education and ...Tuesday, January 14, 2020
बूंदी । 1स्ट राजस्थान न्यूज नेटवर्क। राजस्थान बूंदी से राकेश नामा। नव वर्ष मैं मकर सक्रा...