जिला एथलेटिक प्रतियोगता 12-13 को खानपुर बसेड़ी में
जिला एथलेटिक संघ के तत्वाधान में जिला एथलेटिक जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को खानपुर बसेड़ी में आयोजित किया प्रतियोगिता जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जयवीर सिंह पोसवाल ने बताया प्रतियोगिता में 14 वर्ष 16 वर्ष 18 वर्ष 20 वर्ष के बालक बालिका भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए योजन सचिव हरभान सिंह गुर्जर को बनाया गया है एवं जिला एथलेटिक संघ की तरफ से पर्यवेक्षक हरेंद्र गुर्जर को लगाया गया है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि चयनित खिलाड़ी एवं मानदंड पूर्ण करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर हो रही चयन स्पर्धा श्रीगंगानगर में 17 से 19 जनवरी में भेजा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35pTnQc
via < https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2021/01/10/>
No comments
Post a Comment